बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा गांव में मंतोष सिंह के घर चोरों ने घर के पीछे से खिड़की में लगे ग्रिल को काट कर लाखों रुपए का आभूषण व नकदी पार कर किया। चोरी की जानकारी परिजनों को शुक्रवार की सुबह हुई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बैरिया आरके तिवारी व दोकटी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर छानबीन शुरू की।
पुलिस को दिये तहरीर मे बताया गया है कि घर में मंतोष सिंह और उनकी बहन दो ही लोग थे। रात्रि को खाना खाकर मंतोष दरवाजे पर और बहन अपनी कमरे में सो गयी। इस बीच चोर देर रात घर के पीछे से जंगले के ग्रिल को काट कर घर में रखें बक्से और सूटकेस को लेकर चलते बने। घर के पश्चिम थोड़े दूर पर ही उन्होंने बक्से और सूटकेस को तोड़ कर झुमके, सिकड़ी, बाली, टीका, कंगन और पायल आदि लाखों रुपये मूल्य के सोने और चांदी के गहने व साढ़े सत्रह हजार नकद रुपये पर हाथ साफ किया हैं। टूटे बक्से, सूटकेस व उसमें रखे कपड़ो को वे वही छोड़ गये है। सुबह कमरे में सामानों को अस्त-व्यस्त देखकर बहन दंग रह गई। उसने अपने भाई को जगाया और चोरी की बात बताई। चोरी की घटना को लेकर गांव में दहशत व्याप्त है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments