बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहीं पानी टंकी के पास Road Accident में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहीं ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया।
नरहीं थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी रामप्रसाद गुप्ता (25) व धन जी गोंड़ (40) शुक्रवार की शाम नरहीं बाजार से दशहरा मेला देखकर घर लौट रहे थे। एनएच 31 पर स्थित नरहीं थाना क्षेत्र के नरहीं पानी टंकी के पास किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गए। रामप्रसाद गुप्ता की हालत नाज़ुक होने पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
0 Comments