बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय हल्दी नम्बर 2 पर सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर प्रधानाध्यापक श्रीप्रकाश मिश्र ने किया। इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी बलिया के सचिव शैलेन्द्र पांडेय द्वारा उपलब्ध कराए गये मास्क सभी बच्चों में वितरित करते हुए प्रधानाध्यापक ने तमाम सुझाव दिया।
प्रधानाध्यापक श्रीप्रकाश मिश्र ने सरदार वल्लभ भाई पटेल से जुड़ी तमाम जानकारी भी बच्चों को दी। बताया कि सरदार पटेल ने देश की आजादी और देश को एकजुट करने में अहम रोल निभाया था। उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद जिले में हुआ था। पटेल जी आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुके हैं। उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाता है। इस मौके पर भोला प्रसाद, विनीत सिंह, पवन यादव, रामकिंकर यादव, रंजू, ललिता यादव, बेबी देवी इत्यादि शामिल रहे।
0 Comments