हल्दी, बलिया। विजयदशमी के मद्देनजर हल्दी थाने के सिपाही सिपाही श्रवण कुमार (22) पुत्र श्रीराम चन्द्र तथा प्रमोद कुमार यादव (25) पुत्र हरेन्द्र यादव शुक्रवार की रात्रि 10 बजे ग्राम सभा जबही में गश्त पर थे, तभी नीलगाय सामने आ गई। इससे दोनों सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से दोनों सिपाहियों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। थाने के उप निरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय उन्हें साथ लेकर वारणसी गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। दोनों सिपाही गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं।
एके भारद्वाज
0 Comments