बलिया। प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के उपाध्यक्ष व उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नमो नारायण सिंह के निलंबन को जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कहा है कि यह कार्रवाई सरासर गलत है। इसे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि 24 घंटे के अन्दर नमो नारायण सिंह के विरुद्ध की गई कार्रवाई वापस नहीं की जाती है तो प्राथमिक शिक्षक संघ 21 अक्टूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का घेराव करेगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिना संसाधन (कम्प्यूटर/लैपटॉप/मोबाइल) दिए और शिक्षकों को प्रशिक्षित किए बगैर उनसे डीबीटी फीडिंग का दबाव बनाना कहीं से उचित नहीं है। शिक्षकों पर उत्पीड़न की कारवाई को शिक्षक संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। 21 अक्टूबर को घेराव के साथ ही चरणबद्ध आन्दोलन किया जायेगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद संयुक्त मोर्चा के घटक संगठनों का भी आह्वान किया है कि 21 को प्रस्तावित धरना में शामिल हो।
0 Comments