बलिया। अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में आयोजित 93 बटालियन एनसीसी बलिया के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 294 का आज सातवां दिन रहा। शिविर में आए 400 कैडेट्स में से लगभग 200 कैडेट्स जनपद के नरही थाना क्षेत्र में स्थित फायरिंग रेंज गए तथा वहां फायरिंग प्रशिक्षण प्राप्त किया।
सनबीम स्कूल से बसों में बैठाकर सुबह कैडेटों को नरही थाना क्षेत्र स्थित फायरिंग रेंज भेजा गया। फायरिंग प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी कैडेटों में गजब का उत्साह देखा गया। इस दौरान फायरिंग रेंज पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम हनु राव, मेजर एस के पांडे, लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर निकिता पाठक एवं सनबीम स्कूल के प्रशासक संतोष चतुर्वेदी, सूबेदार मेजर देवेन्द्र एवं हवलदार नरसिंह सहित बटालियन के सभी पीआई स्टाफ सक्रिय रहे।
0 Comments