नरही, बलिया। नरही थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब गाजीपुर जिले से सैकड़ों लोग 50-60 मोटर साइकिल और 10 चार पहिया वाहनों में सवार होकर दौलतपुर मगई नदी में लगे जाल को खोलने की बात करने पहुंचे। उनका आरोप था कि इसकी वजह से पानी का प्रवाह बाधित हो रहा है। खेतों में पानी जमा हो गया है।इसकी सूचना मिलते ही नरही थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये।
पुल के एक तरफ बलिया जिले के दौलतपुर के लोग, जबकि दूसरे तरफ गाजीपुर के लोग। इसी बीच थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने दोनो पक्षों से बातचीत की कोशिश की। दौलतपुर निवासी संजय सिंह को लेकर गाजीपुर के लोगों से बातचीत करने पहुंचे तो कुछ अराजक तत्वों ने संजय सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह से मामले को शांत कराया और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। थोड़ी ही देर में मौके पर चितबड़ागांव थाना, कोरंटाडीह चौकी और सीओ सदर, एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पचगंवा के लोग भी भारी संख्या में उपस्थित हो गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर जुनैद अहमद ने तुरंत स्थानीय पुलिस की मदद से नदी में लगे जाल को हटवाना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती से स्थिति सामान्य रही।
कमल राय
0 Comments