बलिया। शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उत्तर प्रदेश के जिला महासचिव व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला सचिव वेद प्रकाश पांडेय ने 5 अक्टूबर को निकलने वाले बाइक जुलूस को लेकर बड़ी बात कही है। कर्मचारी नेता ने कहा है कि आज मोटरसाइकिल जुलूस में भाग लेने से ये बात सिद्ध हो जाएगी कि हम जीवंत है। हमारे अंदर अपनी मांग को प्राप्त करने के लिए संघर्ष का जज्बा है। चाहे कितना भी कठिन परिस्थिति सरकार द्वारा खड़ी की जाय, हम अपनी आवाज उससे भी मजबूत उठाएंगे। आज यही साबित करने के लिए आपको आना है। बता दें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सम्बद्ध संगठनों द्वारा जनपदस्तर पर शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच का गठन किया गया है। अधिकार मंच द्वारा पुरानी पेंशन इत्यादि मांगों की पूर्ति हेतु संघर्ष के कार्यक्रम घोषित किए गये हैं, जिसमें 05 अक्टूबर को मोटर साइकिल जुलूस एवं मांग-पत्र का प्रेषण किया जायेगा। मोटर साइकिल जुलूस का पूर्वांह 11 बजे रामलीला मैदान से सटे नया चौक से शुरू होगा।
0 Comments