बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोटवारी मोड़ से कुछ दूर स्थित श्मशान घाट के पास शनिवार की सुबह अज्ञात महिला का शव मिला। शव श्मशान घाट के बगल में टीन शेड की मकान में पड़ा था। महिला की उम्र करीब 45 वर्ष है। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, शनिवार की सुबह सूचना मिली कि श्मशान घाट के समीप एक महिला का शव पड़ा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव 4-5 दिन पहले का लग रहा है।
0 Comments