बलिया। सेवाकाल की प्रथम वर्षगांठ को नवनियुक्त सहायक अध्यापकों ने कुछ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। नौकरी तो बहुतों को मिली, पर इन शिक्षकों ने नई सोच से समाज को नई दिशा देने की कोशिश की। 69000 शिक्षक भर्ती के पहले चरण में नियुक्त इन सहायक अध्यापकों ने सेवाकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला चिकित्सालय बलिया में मरीजों तथा बाबा बालेश्वर नाथ मन्दिर व रेलवे स्टेशन पर फल वितरण किया। शिक्षकों ने कहा, 'बहुत संघर्ष के बाद हम सभी ने बेसिक शिक्षा में नियुक्ति पाई है। अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे है। हम लोग इस विशेष दिन को सेवा भाव के रूप में मना रहे हैं। आगामी वर्षों में भी सेवा कार्य के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।'
अपनी नियुक्ति की पहली वर्षगांठ को सेलिब्रेट कर रहे शिक्षकों का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह व सहसंयोजक अजय मिश्रा, प्राशिसं मुरलीछपरा के अध्यक्ष चंदन सिंह, शिक्षामित्र संघ के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर संयुक्त लीगल टीम के तरफ से दुष्यंत सिंह, प्रवीण पांडेय पंकज सिंह, अनिल जायसवाल, विश्वनाथ पाण्डेय, सौरभ कुमार, सूरज राय, अभिषेक मिश्र, अभिनव सिंह, रमेश तिवारी, श्रीप्रकाश यादव, प्रमोद सिंह, दिनेश ठाकुर, शुभम तिवारी, आशुतोष सिंह, अमोल श्रीवास्तव, संजीव सिंह, अनीश कुमार, अखिलेश, धनंजय, सर्वजीत, ऋषभ, राहुल, उमेश, रविरंजन, अरविंद, राकेशधर उपाध्याय, आशुतोष तिवारी,अनुप, अनिश पासवान, अमित इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments