बलिया। जिले के बैरिया क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी उदय प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट को प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में स्टैंडिंग काउंसिल नियुक्त किया है। उन्हें सिविल से जुड़े मुकदमों में प्रदेश सरकार का पक्ष रखने की जिम्मेदारी मिली है। पिछले करीब 20 वर्षों से हाईकोर्ट में वकालत कर रहे उदय प्रकाश ने बीए व एलएलबी समेत अन्य उच्च शिक्षाएं इलाहाबाद से ही ग्रहण की है। उनके स्टैंडिंग काउंसिल नियुक्त होने पर रजनीकांत श्रीवास्तव एडवोकेट, विनोद श्रीवास्तव एडवोकेट, विकास श्रीवास्तव एडवोकेट, आशुतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, ज्योति श्रीवास्तव एडवोकेट, सतीश मेहता, पंकज पांडे, आनंद सिंह मनीष श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।
0 Comments