बलिया। भारत के महान मनीषी तपोनिष्ठ संत श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का अगला यानी 2022 का चातुर्मास्य व्रत बलिया जनपद के जनेश्वर मिश्रा सेतु, भृगु क्षेत्र में होना है। बलिया से हजारों भक्त चंदौली जनपद के बुड्ढ़ेपुर गांव जाकर आमन्त्रण पत्र देकर स्वामी जी को आमन्त्रित किया, जिसे स्वीकार कर स्वामी जी ने बलिया के भक्तों को कृतार्थ किया। आमन्त्रण करने वालों में प्रमुख रूप से अश्वनी उपाध्याय, रणधीरसिंह उर्फ चीकू सिंह, मनीष सिंह, अमरेन्द्र मिश्रा, घनश्याम पांडे, अरुण सिंह बंटू, कमलेश सिंह, संजय पांडे, कुंवर अरुण सिंह गामा, विमल पाठक, ब्रिकेश पाठक भुवर यादव आदि रहे।
0 Comments