बैरिया, बलिया। सुरेमनपुर-दुर्जनपुर मार्ग पर हेमन्तपुर गांव के सामने किसी वाहन बुधवार की शाम एक नौ वर्षीय बालक गुलशन पुत्र गौतम को टक्कर मारकर भग गया। बालक सड़क पर छटपटा रहा रहा, तभी अपने घर जा रही एक युवती सोनम सिंह पुत्री कुलदीप सिंह ने बालक को देख गोद में उठाकर पैदल ही अस्पताल ले जाने लगी। इसकी सूचना मिलते ही पीछे से रास्ते में उस बालक के परिजन भी दौड़े-दौड़े पहुंचे और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा ले गये।
0 Comments