बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बुधवार की शाम सहतवार थाने का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने थाना भवन, परिसर में बने बैरकों का निरीक्षण करने के साथ ही मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न) की गहनता से जांच की। इस दौरान मिली कमियों को दुरूस्त करने के लिए संबन्धित को दिशा निर्देश दिया। थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों का रख-रखाव सुसज्जित ढंग से करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ शस्त्रागार में रखे शस्त्रो की अच्छी तरह से देख रेख के लिए एसपी ने कड़े निर्देश दिये।
0 Comments