बलिया। 361 नगर विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय ने गुरुवार को गंगा पार शिवपुर बयासी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्धाटन किया। श्री राय ने खेल मैदान पर पकड़ी (बिहार) और बयासी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें टीम भावना से खेलने का सुझाव दिया।
रोचक मुकाबले में पकड़ी की टीम विजेता बनी, जिसे शील्ड व उप विजेता टीम को कप देकर सपा नेता ने सम्मानित किया। कहा कि खेल की दुनिया बहुत बड़ी है। इसमें भविष्य संवारने की अपार सम्भावनाएं है। आप सभी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े, सफलता अवश्य मिलेगी। इस दौरान उनके साथ शम्भूनाथ तिवारी, कमलेश यादव, सोनू तिवारी, चीकू बाबा, अजीत सिंह के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments