बलिया। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के तत्वावधान में 28 अक्टूबर को जिलाधिकारी बलिया के कार्यालय पर आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर विभिन्न विभागों/कार्यालयों में पदाधिकारियों ने बुधवार को जनसम्पर्क किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जीएसटी कार्यालय, टाऊन पालिटेक्निक, लेखा कार्यालय (बेसिक शिक्षा), जिला पंचायत, नगर पालिका, कलेक्ट्रेट कार्यालय, तहसील कार्यालय, चकबंदी विभाग, सर्वेआफिस, सिंचाई विभाग आदि कार्यालयों पर जन संपर्क करते हुए मंच के पदाधिकारियों ने 28 अक्टूबर को समय सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया। जन संपर्क करने वालों में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रधान महासचिव अनिल गुप्ता, महासचिव वेद प्रकाश पाण्डेय के साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिलाध्यक्ष सत्या सिंह, मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी, पूर्वांचल प्रभारी बृजेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर शर्मा, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के मंत्री बृज बिहारी सिंह, संजय भारती, मंडल अध्यक्ष कौशल उपाध्याय,लाल बाबू यादव, दिलीप श्रीवास्तव, अक्षय श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
0 Comments