बैरिया, बलिया। प्रख्यात संत श्री श्री 108 श्री कमलदास जी वेदांती का देहावसान गुरुवार को हो गया। उन्होंने शाम करीब 6 बजे वाराणसी के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसकी सूचना मिलते ही भक्तों में शोक की लहर दौड़ गयी।
संत शिरोमणि कमलदास जी महाराज वेदांती जी पूर्वांचल में काफी लोकप्रिय है। करीब 30 वर्षों से गंगा तट गंगौली स्थित झोपड़ी में तपस्या करते रहे। अभी उनकी कुटिया गोपालपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत गंगा किनारे थी। बजरंगबली के अनन्य भक्त कमलदास जी अपने प्रवचन में लगातार संकट मोचन का जी बखान करते थे। हर साल गंगा किनारे यज्ञ व भंडारा कराकर भक्तों को आस्था और श्रद्धा की छांव देने वाले वेदांती जी की तबीयत अचानक खराब होने पर वाराणसी ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
0 Comments