बलिया। नगर विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय का कारवां बुलंदी पर है। रविवार को ग्राम सभा अखार व सीताकुंड में जनसंपर्क व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पहुंचे अनिल राय के समर्थन में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जनसम्पर्क के दौरान लोगों से मिल रहे स्नेह, आशीष से अभिभूत सपा नेता ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर 2022 में पूर्ण बहुमत की अखिलेश सरकार बनाने की अपील की।
कहा कि भाजपा सरकार में आम जन महंगाई से त्रस्त है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। विकास का कही नामोनिशान नहीं है। बलिया नगर की स्थिति और खराब है, लेकिन जिम्मेदारों को इसकी चिन्ता नहीं है। कहा कि प्रदेश में विकास को नई रफ्तार देने के लिए सपा सरकार जरूरी है।
जनसम्पर्क के दौरान अखार के प्रधान जय सिंह, लकी सिंह, मुन्ना सिंह, विनोद सिंह, पप्पू सिंह, राजदेव सिंह, लल्लन चौबे, संजय चौबे, ग्रामसभा मोहनछपरा के प्रधान मनीष पाण्डेय, सिविल लाइन बलिया के सभासद अमित दुबे, कमलेश यादव (पूर्व प्रधान), जैकी तिवारी, पप्पू तिवारी, अनिल तिवारी, रजनीश प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद (पूर्व BDC), चिंटू तिवारी, जितेन्द्र यादव (पूर्व BDC), दिलीप तिवारी, मुन्ना दुबे, अशोक दुबे के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments