बांसडीह, बलिया। बांसडीह सप्तर्षि चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध घायल हो गया। घायल वृद्ध को लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
शनिवार को चौराहे पर तहसील क्षेत्र के डुहीमुसी निवासी रामदत्त वर्मा (60) पुत्र किसी कार्यवश साईकिल से बांसडीह आये थे। वह कचहरी पहुंचे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के तेज हॉर्न बजाने के कारण असंतुलित होकर गिर पड़े। वे जब तक सम्भलते, उससे पहले उनके कमर के नीचे का हिस्सा ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर छटपटाने लगे। सड़क पर खून से लथपथ रामदत्त वर्मा को लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
विजय कुमार गुप्ता
0 Comments