बलिया। रसड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय गिर जाने से घायल छात्रा की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान वाराणसी में हो गयी। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
रसड़ा कस्बा के रेलवे स्टेशन के सामने की निवासी प्रीति चौरसिया (23) मंगलवार की शाम बलिया से पढ़ाई करने के बाद सरयू-जमुना एक्सप्रेस से रसड़ा लौटी, जहां स्टेशन पर ट्रेन से उतरते वक्त वह असंतुलित होकर गयी। सीएचसी रसड़ा पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
0 Comments