बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में रसड़ा कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक नं. यूपी-60 एएम 2134, जेवरात तथा पांच हजार नकदी के साथ दो को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 72 घंटे पहले नसीम अंसारी की मां से जेवरात व 20-25 हजार रुपये तथा कोटवारी चट्टी से बृजेश खरवार की चोरी हुई बाइक प्रकरण का खुलासा हो गया है।पुलिस को इनके कब्जे से तीन किलो अवैध गांजा भी मिला है।
प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उप निरीक्षक सुशील कुमार व अजय कुमार यादव मय फोर्स द्वारा आकाश कुमार पुत्र विजय राम (निवासी- कोटवारी, रसड़ा) व शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ टिंकू पुत्र रमेश सिंह (निवासी अब्दुलपुर मदारी, भीमपुरा) को सिंघई से नगरा रोड़ पर स्थित नाला पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की बाइक, 05 जोडी पायल, एक जोडी झुमका, एक जोडी टप्स, पांच हजार नकद तथा तीन किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
0 Comments