बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के प्राथमिक विद्यालय करमपुर नवीन पर वर्ल्ड विजन इंडिया एपी बलिया की तरफ से 476 छात्र- छात्राओं को 11-11 सेट नोटबुक प्रदान की गई। ग्राम सभा करमपुर, सुखपुरा, केसरीपुर, भररवरा, जयनगर, भरजही, भोजपुर मठिया, अपायल के छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित थे।
गौरतलब हो कि शासन द्वारा बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें तो मिलती है, लेकिन नोटबुक नहीं मिलती। उस कमी को देखते हुए क्षेत्र के अनेक ग्राम सभा के छात्र छात्राओं को नोटबुक वितरित किया गया। यह पल बच्चों के लिए काफी खूबसूरत रहा। उनके चेहरे की रौनक देखते ही बन रही है।वितरण समारोह में वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रबंधक मनोज कुमार, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, ग्राम प्रधान बबलू राजभर, पीडीएफ चंद्र प्रताप वर्मा, एसएफ विजय बहादुर सिंह, सहायक अध्यापक सतीश कुमार, सहायक अध्यापक अनु कुमारी, प्रमिला आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
0 Comments