बैरिया, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर से रामगढ़ तक एनएच-31 की पटरियों को लाल बालू का काला धंधा कर यूपी के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे कारोबारियों ने हाईजैक कर लिया है। इस वजह से आने-जाने वाले लोगों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर हादसे भी हो रहे है। बावजूद इसके शासन-प्रशासन और पुलिस के लोग इस समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार के कोईलवर से भारी मात्रा में लाल बालू नावों से रामगढ़, दुर्जनपुर, पचरुखिया, गंगापुर, मझौवां सहित आसपास के घाटों पर नियमित पहुंच रहा है, जिसे उतारकर ट्रैक्टर व ट्रकों से अन्यत्र भेजा जा रहा है। वही, लाल बालू का भारी मात्रा में भंडारण एनएच 31 के किनारे गायघाट से लेकर रामगढ़ के बीच देखने को मिल रहा है। मजे की बात यह है कि इसी रास्ते से प्रतिदिन जिला प्रशासन के छोटे बड़े अधिकारी कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के लोग आते जाते हैं। लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। लोगों का कहना है कि लाल बालू की तिजारत करने वाले लोग रसूखदार है। इन्हें पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है। फल स्वरूप कोई भी जागरूक व्यक्ति लाल बालू के अवैध तिजारत के प्रति कुछ भी कहने से हिचक रहा है। जागरूक लोगों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लाल बालू के अवैध भंडारण से एनएच 31 की पटरियों को खाली कराने की गुहार लगाई है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments