बलिया। चार्टर्ड एकाउटेंट्स परीक्षा परिणाम के बाद सीए बने शहर के लोहापट्टी निवासी साहू हितकारिणी समिति के सदस्य विजय शंकर प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार ने न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि जिले का भी मान बढ़ाया है।विशाल की सफलता को साहू हितकारिणी समिति ने बुधवार को सम्मानित किया। समिति के जिलाध्यक्ष दया शंकर गुप्ता व महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता समेत समाज के लोगों ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम के साथ माल्यार्पण कर विशाल का अभिनंदन किया।
साहू भवन में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहा कि विशाल ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले व समाज का मान बढ़ाया है। सीए की परीक्षा पास करना आसान नहीं होता। सभी ने विशाल के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में साथी रामजी गुप्ता, विजय शंकर गुप्ता, अरुण कुमार साहू, दिनेश कुमार गुप्ता, विजय प्रकाश गुप्ता, गुलाब चंद्र साहू, विनोद जी, सतीश गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता, श्वेतांक, आशीष, शशांक इत्यादि उपस्थित रहे।अध्यक्षता दयाशंकर गुप्ता व संचालन पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर गुप्ता ने किया।
0 Comments