मैनपुरी। शिक्षकों के बीच विवाद के मामले में बीएसए ने भोगांव के कम्पोजिट विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका समेत सभी आठ शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर यह कार्रवाई की है। इतनी बड़ी कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है।
भोगांव बीआरसी परिसर में संचालित कंपोजिट विद्यालय में 03 सितंबर को प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना सिंह वर्मा व सहायक अध्यापक अभिषेक गुप्ता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आपसी राजनीति यहां तक पहुंची कि गुटबाजी शुरु हो गयी। इस बीच, बच्चों के अभिभावकों को फोन बुलाकर स्कूल में हंगामा तक कराया गया। जानकारी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी जेपी पाल पहुंचे, लेकिन उनके सामने भी शिक्षकों ने शिक्षण कार्य छोड़कर एक-दूसरे से अभद्रता की।
खंड शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट बीएसए को भेजी, जिसमें आपस में झगड़ा कर व अभद्रता करने तथा एससी-एसटी एक्ट लगाने की धमकी देने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में विद्यालय में सहायक अध्यापक प्रीति कुमारी, रोहित कुमार और अभिषेक कुमार द्वारा अभिभावकों को बुलाकर हंगामा कराया। विद्यालय के सामने खड़ा कर उकसाने वाले वीडियो भी बनाए। बीएसए कमल सिंह ने गुरुवार को विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना सिंह, सहायक अध्यापक शिखा दुबे, कहकशा, प्रतिभा व्यास, प्रीति कुमारी, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार व कमल कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया। विभाग की छवि खराब करने वाले विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सुल्तानगंज ब्लाक के विभिन्न स्कूलों में संबद्ध किया गया है।
0 Comments