बलिया। राजधानी रोड़ स्थित फेफना थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के सामने रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
शनिवार की देर शाम आजमगढ़ डिपो की रोडवेज बलिया आ रही थी। रामगढ़ गांव के सामने बस और बाइक में टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक बस नीचे आ गए। इससे दोनों की मौत हो गयी। इसमें एक की पहचान आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के करोही गांव निवासी कृष्ण मुरारी के रूप में हुई है। वह बलिया में सेल्स मैन का काम करता था। उसकी जेब में आधार कार्ड व सेल्स कम्पनी का परिचय पत्र मिला है। दूसरे युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
0 Comments