मझौवां, बलिया। गंगा पाण्डेय के टोला व श्रीनगर के बीच कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। आस-पास के लोगों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बैरिया थाना क्षेत्र के दुबेछपरा निवासी सुशील कुमार गुप्ता (38), उदईछपरा निवासी नागा यादव (47) व दयाछपरा टाड़ी निवासी दीपक यादव (36) शुक्रवार को रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में कीर्तन गाने गए थे। वहां से रात 9 बजे तीनों बाइक से घर आ रहे थे। गंगा पाण्डेय के टोला-श्रीनगर के मध्य कार के धक्के से तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के चिकित्सकों ने सुशील कुमार गुप्ता व दीपक यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद नागा यादव को घर भेज दिया।
हरेराम यादव
0 Comments