रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर गांव के सामने बाइक की टक्कर से एक मासूम की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये।बताया जा रहा है कि उरदैना निवासी धर्मेंद्र राजभर (35) अमहर गांव के पास अपनी बाइक स्टार्ट कर रहे थे। उनकी बाइक पर गोलू (10) व युवराज (5 वर्ष) बैठे थे। इसी बीच, बलिया की तरफ से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। उन्हें सीएचसी रसड़ा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गोलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, धर्मेंद्र व युवराज को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नफरेपुर चट्टी पर दो बाइकों की टक्कर में शमशेर अहमद (40) निवासी टिकादेवरी व बंकापुर गांव निवासी रंजीत (27) गंभीर रूप से घायल हो गए।
0 Comments