मझौवां, बलिया। बैरिया विधानसभा के पूर्व सपा अध्यक्ष जयप्रकाश यादव उर्फ मुन्ना यादव के पिता नन्द जी यादव (78) का निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सांस रामगढ़ स्थित अपने आवास पर ली। इसकी जानकारी होते ही सांत्वना देने वालों का ताता लग गया। गतात्मा की शांति लिए शोकसभा का आयोजन कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। ओमप्रकाश यादव उर्फ लोहा, अभिषेक यादव, आशीष यादव, अंकित यादव, हर्ष यादव, गौरव, प्रतीक, प्रांजल राजेश, शिव मंगल, राजन प्रसाद, विनोद यादव, सोनू दूबे, रवीन्द्र मिश्रा, गोरख यादव, सुरेश राम, अजीत गौतम उर्फ आदि, राजु गुप्ता, प्रकाश यादव व विजय यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
हरेराम यादव
0 Comments