बलिया। पुरानी पेंशन बहाल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर आयोजित धरने में जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक और कर्मचारी भी भाग लेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह द्वारा समर्थन मांगे जाने पर सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद राय 'मुन्ना' ने समर्थन दिया है।
अरविंद राय ने कहा कि कैश लेस चिकित्सा, एसीपी, उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार को अवकाश और छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर, बिजली, पंखे, पीने का शुद्ध पानी एवं विद्यालय की चाहर दीवारी जैसी मांगें न्यायपूर्ण हैं। उन्होंने एडेड जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों से धरना में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि 14 सितम्बर को सभी बीआरसी मुख्यालय पर होने वाले धरना-प्रदर्शन को एडेड जूनियर हाईस्कूल प्रबन्धक संघ का पूर्ण समर्थन रहेगा। आप सब अपने बीआरसी मुख्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ के धरने में शामिल होकर भरपूर समर्थन देकर मजबूती दें।
0 Comments