बलिया। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 महामारी के दौरान जिन लोगों ने सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है, उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वाराणसी के होटल ताज में 'पूर्वांचल सम्मान' से सम्मानित किया गया। तीन मंडलों से पच्चास लोगों को यह सम्मान दिया गया, जिसमें बलिया जनपद से रेड क्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा को भी मुख्यमंत्री द्वारा पूर्वांचल सम्मान से नवाजा गया। रेड क्रास सोसायटी के जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने रेड क्रास के आजीवन सदस्य सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ पंकज ओझा, विजय कुमार शर्मा, संजय गुप्ता, शशिकांत ओझा, डॉ अमित कुमार, विनय श्रीवास्तव, जितेंद्र दुबे आदि लोगों ने भी बधाई एवं साधुवाद दिया।
0 Comments