बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कदम चौराहा स्थित सियाराम प्लाजा पर खड़ी बाइक पर चोरों ने दिन दहाड़े हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी होते ही अफरा-तफरी मच गयी। वहीं, पीड़ित पक्ष की माने तो चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद है।
कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ निवासी बालेश्वर प्रसाद की बिजली दुकान सियाराम प्लाजा के कटरे में है। रोज की तरह बालेश्वर प्रसाद मंगलवार को अपनी बाइक (नम्बर UP 60,Q 9977) प्लाजा गेट पर खड़ी किये थे। अपरान्ह दो बजे के करीब चोरों ने उनकी बाइक गायब कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
0 Comments