रेवती, बलिया। रेवती-दतहां मार्ग पर जोड़ा पुल के पास शुक्रवार की शाम कुछ लोगों ने छपरा सारीव के प्रधान प्रतिनिधि रितेश यादव की पिटाई कर 12 हजार रुपये तथा चेन छीन लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। प्रधान प्रतिनिधि रितेश यादव ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम बाइक से रेवती बाजार आ रहे थे। जोड़ा पुल के पास पहले से मौजूद युवकों ने डंडे के बल पर उन्हें रोक दिया। इसके साथ ही मारपीट करते हुए पैसे व गहने छीन लिया।
पुष्पेन्द्र तिवारी 'सिन्धु'
0 Comments