बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेश की सभी बीआरसी पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के सोहांव बीआरसी पर शिक्षकों ने हुंकार भरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं कर्मचारी, अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के आह्वान धरना में मुख्य रूप से जिले के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, रसोइया आदि ने प्रतिभाग कर अपनी ताकत दिखाई। मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की।
प्राशिसं सोहांव अध्यक्ष तुषारकांत राय ने कहा कि 'सरकार यदि हमारी मांगों को नहीं सुनती, तो हम सभी आर पार की लड़ाई लड़ने को संकल्पित हैं।' सभा को अनिल राय, प्रवीण कुमार सिंह, रामप्रवेश यादव, रंजना सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अखिलेश राय, अशोक यादव, विकास सिंह, अवनीश राय, अनिल सिंह, विनोद कुमार, सुभाष सिंह, अनूप राय, लाल बहादुर राय, मन्नू चौधरी, अल्का त्रिपाठी, श्वेता सिंह, रीना राय, होशिला यादव आदि उपस्थित रहीं। संचालन सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया।
0 Comments