हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी बाजार में स्थित एक ब्यूटी पार्लर व कास्मेटिक दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान जल निगम की लापरवाही से नष्ट हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर दोषी जल निगम कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई व क्षतिपूर्ति की मांग की है।
भरसौता निवासी वीरेन्द्र गुप्ता ने पुलिस को दिये तहरीर में लिखा है कि उनकी बेटी हल्दी बाजार में ब्यूटी पार्लर व कास्मेटिक की दुकान चलाती है। करीब एक माह बाद गुरुवार की रात जल निगम ने जलापूर्ति शुरू की, जिसका पाइप लिकेज होने की वजह से दुकान में पानी भर गया। इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई। जल निगम की लापरवाही से दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान नष्ट हो गया है।
0 Comments