मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के घोघा चट्टी पर एक युवक ट्रक से कुचलकर बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मनियर थाना क्षेत्र के देवरार निवासी चइत राजभर (40) पुत्र मुसाफिर राजभर अपने गांव से पैदल ही घोघा चट्टी की तरफ जा रहा था, तभी ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। इससे युवक बुरी तरह घायल होकर सड़क पर ही छटपटाने लगा। मनियर पुलिस ने 108 नंबर एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी राजकुमारी देवी, पुत्र मनीष व पुत्री सलोनी का रो-रो कर बुरा हाल है।
0 Comments