बैरिया, बलिया। हल्दी, बैरिया व दोकटी थाना क्षेत्र में तेजी से लहलहा रही लाल बालू की खेती जानलेवा होती दिख रही है। हर रोज कहीं न कहीं बवाल हो रहा है। बावजूद इसके पुलिस की नींद नहीं खुल रही है। ताजा मामला दोकटी थाना के लालगंज क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात शिवपुर घाट से बालू लेकर ट्रैक्टर आ रहा था, जो मध्य प्रदेश के अवकाश प्राप्त दारोगा गोरख प्रसाद प्रजापति के मकान में टक्कर मार दिया, इससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों का आवागमन रोक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया। मंगलवार की सुबह गोरख प्रसाद सेमरिया ढाला पर चाय पी रहे थे, तभी बालू तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। दहशत फैलाने के लिए तस्करों ने फायर भी किया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस घटना को लाल बालू से जुड़ा नहीं मान रही है। गोली चलने की बात से भी इनकार कर रही है।
0 Comments