बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र सीयर के एक प्रधानाध्यापक को सस्पेंड किया, तब तक शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के एक प्रभारी प्रअ पर निलम्बन की तलवार लटक गई। मण्डलीय समन्वयक (एमडीएम) राजेश कुमार शाह ने शिक्षा क्षेत्र चिलकहर, के 06 विद्यालयों में प्रेरणा निरीक्षण एप पर आनलाइन निरीक्षित बिन्दुओं के अनुरूप की गई निरीक्षण की आख्या जारी कर दी है। मण्डलीय समन्वयक की निरीक्षण आख्या के साथ बीएसए को प्रेषित पत्र में मंडलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने प्राथमिक विद्यालय बाबू के पूरा हजौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र भारती को जहां तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने की संस्तुति की है, वहीं अन्य स्कूलों में पायी गयी कमियों का निराकरण कराते हुए एक सप्ताह में आख्या मांगी है।
शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण मण्डलीय समन्वयक (एमडीएम) राजेश कुमार शाह ने सम्बन्धित विद्यालयों में नामांकित प्रतिशत छात्रों को खाद्यान्न वितरण व छात्र अभिभावकों के खाते में लाक डाउन अवधि 76 दिन, 49 दिन एवं 124/135 दिवस की कनवर्जनमनी की धनराशि प्रेषण इत्यादि विन्दुओं पर की थी। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय बाबू के पूरा हजौली में भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं पाये जाने, लाकडाउन अवधि में खाद्यान्न वितरण एवं कनवर्जनमनी धनराशि छात्र अभिभावकों के खाते में प्रेषण से सम्बन्धित पत्रावली उपलब्ध न कराने, कम्पोजिट ग्रांट से सम्बन्धित धनराशि अनियमित ढंग से खर्च किये जाने, बिल बाउचर उपलब्ध न कराये जाने, अभिलेखों का रख-रखाव सुनियोजित ढंग से नहीं रखे जाने, एमडीएम पंजिका में वांछित प्रवृष्टिया पूर्व नहीं की गई थी। वहीं, अन्य स्कूलों पर भी कुछ कमिया पाई गई थी।मंडलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने कहा है कि प्राथमिक विद्यालय बाबू के पूरा हजौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र भारती के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के साथ ही सम्बन्धित अन्य विद्यालय में पायी गयी कमियों का निराकरण कराना अति आवश्यक है। मंडलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने बीएसए को निर्देशित किया है कि मण्डलीय समन्वयक एनडीएम द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण आख्या के आलोक में सम्बंधित विद्यालय में छात्रों को लाकडाउन अवधि 76 दिन, 49 दिन एवं 135/124 दिवस हेतु खाद्यान्न वितरण / कनवर्जनमनी की धनराशि छात्र अभिभावकों के खाते में प्रेषित कराये जाने के साथ ही प्राथमिक विद्यालय बाबू के पूरा हजौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित किया जाय।
0 Comments