दुबहड़, बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हरा के पश्चिम एक युवक का शव जनाड़ी-सपहा मार्ग के किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। हालांकि इस मामले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही। कोई कुछ तो कोई कुछ कह रहा है।
चर्चा तो यहां तक है कि रामपुर टिटीही गांव निवासी सहदेव वर्मा (45) पुत्र भकोला वर्मा पारिवारिक कलह से परेशान था। रविवार को वह विषाक्त पदार्थ खा लिया था। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने बलिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वैसे इन चर्चाओं पर पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।
0 Comments