बलिया। नरही थाना क्षेत्र के जद्दूपुर सरया गांव के सामने गंगा घाट किनारे तीन शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शवों का अंतिम संस्कार कराया। मंगलवार को सरया गांव के पास गंगा नदी के किनारे तीन शवों को कुत्तों के नोचने की सूचना मिलते ही प्रभारी राजकुमार सिंह व कोरंटाडीह चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शवों का अंतिम संस्कार ससम्मान कराया।
0 Comments