बलिया। अपने कलम के माध्यम से जन- जागरण की लौ जलाए रखने वाले जनपद के वरिष्ठ पत्रकार विद्यासागर तिवारी के असामयिक निधन पर रविवार को मीडिया सेंटर अखार पर पत्रकारों ने मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उपस्थित पत्रकारों ने तिवारी जी के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में बिताए गए अपने समय का उल्लेख किया। कहा कि उनमें खबरों को बनाने, सजाने तथा उसे जनोपयोगी बनाने की अद्भुत क्षमता थी। उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। इस मौके पर केके पाठक, रणजीत सिंह, नागेंद्र तिवारी, विमल पाठक, अन्नपूर्णानंद तिवारी, बब्बन विद्यार्थी, श्यामसुंदर गिरी, रमेशचन्द्र गुप्ता, डॉ सुरेशचंद्र प्रसाद, श्रीभगवान साहनी आदि लोग मौजूद रहे।
उधर, सुखपुरा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थानीय इकाई की बैठक संत यतीनाथ मंदिर परिसर में रविवार को हुई। बैठक में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक जागरण बलिया के पूर्व ब्यूरो प्रमुख विद्यासागर तिवारी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके निधन को पत्रकारिता क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया। केपी चमन, डॉ विनय कुमार सिंह, पंकज सिंह, वीर बहादुर सिंह, प्रमोद मिश्रा, विप्लव सिंह आदि मौजूद रहे। दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
0 Comments