बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी के साथ कथित तौर पर गैंगरेप के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों को पुलिस ने धारा 376 डीए व पॉक्सो अधिनियम में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
घटना रविवार की है। किशोरी गांव के बाहर शौच जा रही थी, तभी चार युवकों ने उसे दबोच लिया। आरोप है कि युवकों ने उसका मुंह व आंख बंद कर दिया। दुराचार करने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी न देने की धमकी दी। ऐसा करने पर बलात्कार का वीडियो वायरल करने की बात कही। घटना के दिन ही पीड़ित पक्ष ने बांसडीह पुलिस को तहरीर दी, लेकिन जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर बांसडीह पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। सोमवार की शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को हिरासत में ले ली। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, चार युवकों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
विजय कुमार गुप्ता
0 Comments