बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती व चिकित्सकीय व्यवस्था सुधारने के लिए अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज दूबेछपरा के छात्र नेताओं ने सीएमओ व स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन बैरिया के नायब तहसीलदार रजत कुमार सिंह को सौंपा। नायब तहसीलदार ने उचित माध्यम से पत्रक को स्वास्थ्य मंत्री व सीएमओ को भिजवाने का आश्वासन दिया।
छात्रों का कहना था कि एक सप्ताह के भीतर अगर यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध नहीं कराकर चिकित्सकीय व्यवस्था ठीक नहीं कराई जाती है तो सीएमओ के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में राणा सुधाकर सिंह, आदित्य मिश्रा गोलू, यीशु सिंह, राहुल पांडे, अरविंद यादव, अंशुमान प्रताप सिंह, आनंद यादव, धनंजय पासवान, अमित पांडे, भीष्म प्रताप यादव, अमित राय, बबलू मिश्रा, पीयूष सिंह, मैनेजर यादव, सोनू गुप्ता सहित दर्जनों छात्र शामिल थे।
0 Comments