सुखपुरा, बलिया। क्षेत्र में छिनैती की बढ़ रही घटना से आम आदमी दहशत में है। ताजा मामला बुधवार की दोपहर का है। सुखपुरा चट्टी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की सीएसपी शाखा से भोजपुर की मीना सिंह पत्नी जनार्दन सिंह ने 5000 रुपये की निकासी की। रुपया हाथों में लेकर जैसे ही वह सीएसपी से बाहर निकली, बाइक से एक युवक आया और कहा चाची सलाम।
मीना सिंह बोली, मैं तुम्हें पहचानती नहीं हूं।उसने तत्काल कहा कि मैं आप ही के गांव का हूं। इसी बीच, झपट्टा मारकर युवक ने मीना सिंह के हाथ से रुपया लेकर बलिया की तरफ भाग गया। आश्चर्य तो यह है कि उस समय चट्टी पर काफी भीड़ थी, बावजूद इसके युवक अपने मकसद में कामयाब हो गया। इस चट्टी पर इस तरह कि घटना कोई पहली नहीं है। ऐसी घटना इस चट्टी पर बराबर घटती रहती है। थोड़े देर तक पीड़ित इधर-उधर दौड़ते हैं और फिर मायूस होकर घर लौट जाते हैं। पुलिस से शिकायत के बाद भी इस तरह की घटनाओं पर यहां विराम नहीं लग पा रहा है। इसको लेकर आम आदमी पुलिस प्रशासन की उदासीनता से आक्रोशित है।
केपी चमन
0 Comments