बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के गोपालपुर, केहरपुर व बहुआरा के कटान पीड़ितों को बसाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई घोषणा अधिकारियों की लापरवाही से अब तक धरातल पर नहीं उतर पाई है। इसको लेकर जिला पंचायत बलिया की सदस्य श्रीमती गीता सिंह के पत्र को लेकर इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय गोरक्ष पीठ गोरखपुर के दिवसाधिकारी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र देकर उनकी घोषणा को याद दिलाया।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि 16 सितंबर 2019 को बैरिया तहसील क्षेत्र के दूबे छपरा रिंग बांध गंगा के जलस्तर के दबाव के चलते टूट गया था। उसके तत्काल बाद (17 सितंबर 2019) को मुख्यमंत्री मौके पर पहुंचकर घोषणा किया था कि इन बाढ़ पीड़ितों को एक सप्ताह में पुनः बसा दिया जाएगा। लेकिन आज तक उस घोषणा का पालन नहीं हो पाया है। कटान पीड़ित सड़कों की पटरियों पर खानाबदोश की तरह गुजर बसर कर रहे हैं। वाहनों से कई लोग घायल होकर काल के गाल में समा गये। उन्होंने मांग किया है कि जिलाधिकारी बलिया व उप जिलाधिकारी बैरिया को आदेशित कर शासन की मंशानुरूप कटान पीड़ितों को पुर्नस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments