बलिया। स्कूल में छात्राओं द्वारा रोटी पकाने का वीडियो वायरल होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ, तब तक एक दूसरे स्कूल का वीडियो वायरल हो गया। डेंगू तथा मलेरिया से बचाव के लिए एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के छात्रों से विद्यालय जाने वाले रास्ते की साफ सफाई कराने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपराकला नं. एक का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो के बावत सम्बंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि डेंगू मलेरिया फैला हुआ है। मच्छरों के प्रकोप से बच्चो को बचाने के लिए विद्यालय के पास लगी घास को साफ कराया गया है, क्योंकि बार बार कहने के बाद भी सफाई कर्मियों द्वारा सफाई नहीं की जा रही थी। बच्चों के स्वास्थ्य एवं बीमारी से बचाव के लिए ऐसा कराया गया है। वही, वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराकर अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी।
0 Comments