बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनी मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने न सिर्फ खून से लतपथ कपड़े बरामद किये, बल्कि आरोपित चचेरे भाई समेत दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ उसके चचेरे भाई ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। लड़की की हालत खराब होने पर दोनों उसे उसकी हालत पर छोड़कर भाग निकले। अधिक रक्तस्राव होने पर लड़की की हालत गंभीर हो गई। एसपी राज करन नय्यर ने बताया कि सुखपुरा क्षेत्र के एक गांव में पोक्सो एक्ट का मामला सामने आया है। घटनास्थल की जांच फोरेंसिक टीम ने भी की है। आरोपित चचेरे भाई समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।
0 Comments