हल्दी, बलिया। कांग्रेस के युवा नेता शिव प्रताप ओझा (45) पुत्र स्व. बड़कन ओझा का निधन मंगलवार की सुबह हो गया। हिन्दी व संस्कृत के वक्ताओं में शुमार शिव प्रताप ओझा मिलनसार प्रवृत्ति के धनी थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी।
हृदयचक (बघौच) निवासी शिवप्रताप ओझा के व्यवहार का हर कोई कायल था। इधर, कुछ दिनों से शिवप्रताप ओझा बीमार चल रहे थे। उनका उपचार बीएचयू वाराणसी में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। पीजी कालेज दूबेछपरा के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे शिव प्रताप ओझा के निधन की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी।
0 Comments