बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में रसड़ा पुलिस व एसओजी टीम को सफलता मिली है। टीम ने अंतर्जनपदीय दो वाहन चोरों को चोरी की बाइक, देशी तमंचा, जिन्दा कारतूस व नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
रसड़ा कोतवाली प्रभारी नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस तथा एसओजी टीम ने मुकेश यादव पुत्र राजेश यादव (निवासी-चकहुसाम, कोतवाली, गाजीपुर) व सत्येन्द्र सिंह यादव पुत्र स्व. कैलाश यादव (निवासी चकहुसाम, कोतवाली, गाजीपुर) को नीबू चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी की बाइक (नं. यूपी 60 एफ 0355) बरामद हुई, जो रसड़ा कोतवाली में पंजीकृत धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। दोनों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे क्षेत्र में गाड़ी चुराते है और फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर बेच देते है। पुलिस के मुताबिक बरामद बाइक के बावत 25 अगस्त 2021 को वादी मुकदमा ज्योति प्रकाश रमन पुत्र अशोक कुमार (निवासी टीका देवरी, चितबड़ागांव, बलिया) ने रसड़ा पर अपनी बाइक चोरी के संबन्ध में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। रसड़ा पुलिस व एसओजी टीम ने 15 दिन के अंदर सफलतापूर्वक वाहन की बरामदगी करते हुए मुकदमे का अनावरण कर दिया।पुलिस ने दोनों को सुसंगत धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह व अखिलेश मौर्य, हेड कांस्टेबल अनूप सिंह एसओजी टीम तथा मनसुख यादव, कां. रोहित यादव सर्विलांस टीम, श्रवण यादव व सुधेन्दु तिवारी शामिल रहे।
0 Comments