बलिया। उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चैकिया मोड़ से कोचिंग के लिए निकला रोहित मद्धेशिया (16) पुत्र राजन मद्धेशिया ने देवरिया जनपद के लार रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर लिया। हालांकि मृतक के पिता अपने बेटे की मौत को आत्महत्या मानने से सीधे इंकार कर दिया है। मइल थाना पुलिस ने उसका शव घरमेर गांव के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। बिल्थरारोड के सरस्वती शिशु मंदिर में 10 वीं का छात्र रोहित मद्धेशिया सुबह साढ़े पांच बजे नगर के अमित कोचिंग के लिए घर से निकला। देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश शुरू किये। इसी बीच, मईल थाना पुलिस ने उसके मौत की सूचना दी।
0 Comments